येदियुरप्पा ने रेड्डी बंधुओं को टिकट देने के फैसले का किया बचाव

BS Yeddyurappa Defends Decision to Give Tickets to Reddy Brothers
[email protected] । May 7 2018 8:43AM

खनन कारोबारी बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं और उनके सहयोगियों को टिकट देने के भाजपा नेतृत्व के फैसले का बचाव करते हुए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा

बेंगलुरू। खनन कारोबारी बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं और उनके सहयोगियों को टिकट देने के भाजपा नेतृत्व के फैसले का बचाव करते हुए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को जीतना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘श्रीरामुलू सहित बेल्लारी के सभी पूर्व और मौजूदा विधायक हमारे साथ हैं। हालांकि, उनमें से दो हमारा साथ छोड़ गए लेकिन बाकी को हमने टिकट दिया। निश्चित तौर पर वे जीतेंगे।’

भाजपा ने बेल्लारी सिटी से जी सोमशेखर रेड्डी और दावनगेरे जिले में हरापनहल्ली में उनके बड़े भाई जी करूणाकर रेड्डी को उतारा है। रेड्डी बंधुओं में जर्नादन रेड्डी के बेल्लारी में प्रवेश करने पर रोक है। अवैध खनन मामले में जमानत की यह एक पूर्व शर्त थी। वह चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरू से अपने बंधुओं और भाजपा के अभियान पर नजर रखे हैं। येदियुरप्पा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं रेड्डी बंधुओं ( के अतीत के घटनाक्रम ) को नहीं भूला हूं। मैंने आपसे कहा है कि हम भविष्य में सावधानी बरतेंगे। मैं जानता हूं जो हुआ उस समय मैं मुख्यमंत्री था। मैं सावधान रहूंगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़