नौटंकी करते हैं राहुल, कांग्रेस नाटक कंपनी: केंद्रीय मंत्री हेगड़े
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार पूजास्थलों पर जाने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल ‘नौटंकी’ करते हैं और कांग्रेस ‘ड्रामा कंपनी’ है।
बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार पूजास्थलों पर जाने को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल ‘नौटंकी’ करते हैं और कांग्रेस ‘ड्रामा कंपनी’ है। कौशल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को अभी (चुनावों में ही) पता चलता है कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म भी है। उन्होंने कल कर्नाटक के बेलगावी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हमारे राहुल गांधी को याद आया कि हमारे देश में एक हिंदू धर्म भी है और इस वजह से उन्होंने मंदिरों और मठों के चक्कर लगाने शुरू कर दिये हैं।’’
हेगड़े ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस आदमी को यह भी नहीं पता कि तीर्थ (चरणामृत) कैसे लेते हैं। क्योंकि किसी ने उन्हें सलाह दी, इसलिए वह रुद्राक्ष की माला पहनकर मंदिर जाते हैं, टोपी पहनकर मस्जिद जाते हैं और क्रॉस पहनकर चर्च जाते हैं। वह नौटंकी करना चाहते हैं , और कुछ नहीं। ’’।हेगड़े अपने विवादास्पद बयानों को लेकर पहले चर्चा में रहे हैं।
अन्य न्यूज़