कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी

Election Commission prepared for assembly elections in Karnataka
[email protected] । Apr 27 2018 4:58PM

निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिये आगामी 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं।

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिये आगामी 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दी गयी विस्तृत जानकारी में बताया गया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिये राज्य में 58546 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक मतदान केन्द्र अधिकारी (बीएलओ) को तैनात किया गया है। 

मतदान के दौरान आयोग की ओर से सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सभी जरूरी सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी। इनमें दिव्यांग मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवागमन की सहूलियत के लियें ‘रेंप’ की व्यवस्था की गयी है। राज्य में विधानसभा की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान और 15 मई को मतगणना होगी। इनमें से 173 सीटें सामान्य, 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं। 

इस बार 6.10 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 50.68 प्रतिशत पुरुष और 49.31 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। मतदाता सूचियों में इस बार 15.42 लाख नये मतदाता जुड़े हैं। आयोग ने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिये जागरुकता अभियान चलाया है। साल 2013 में हुये विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि साल 2014 में लोकसभा चुनाव में मतदान का स्तर 67.20 प्रतिशत रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़