कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सिद्दारमैया, कुमारस्वामी ने नामांकन भरा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और जद (से) के प्रदेश प्रमुख एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन भरा।राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और जद (से) के प्रदेश प्रमुख एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन भरा।राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के पुत्र यतीन्द्र ने वरूणा सीट और जद (से) के मौजूदा विधायक जी टी देवेगौड़ा ने चामुंडेश्वरी सीट के लिए अपना नामांकन भरा। सिद्दारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर पांच बार जीते है और दो बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। कांग्रेस आलाकमान ने सिद्दारमैया को चामुंडेश्वरी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने 2008 से मैसुरू की वरूणा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है और यह सीट अब उन्होंने अपने पुत्र यतीन्द्र को दे दी है।
कांग्रेस के लिए कर्नाटक में अपनी सत्ता बनाये रखना काफी महत्वपूर्ण है। पंजाब के बाद यह दूसरा बड़ा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है।पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा की दो सीटों - रामनगर और चन्नापाटना से नामांकन भरा है। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और समर्थक भी मौजूद थे। कुमारस्वामी इस समय रामनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी पत्नी 2013 में चन्नापाटना सीट पर हार गई थी। जद(से) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा के पुत्र और कुमारस्वामी के भाई एच डी रेवन्ना ने हासन जिले की होलेनरसिपुरा सीट से अपना नामांकन भरा। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बेंगलुरू की बीटीएम लेआउट सीट से और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने राजाजी नगर से अपना नामांकन भरा।
अन्य न्यूज़