एक लाख तक का कृषि ऋण माफ होगा, लड़कियों को मिलेगा सोना: BJP

Karnataka elections: BJP releases manifesto, promises up to Rs 1 lakh loan waiver for farmers
[email protected] । May 4 2018 3:39PM

पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।

बेंगलुरु। भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया। कर्नाटक भाजपा के प्रमुख और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में 'श्वेत पत्र’ लाएगी।

बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में 'अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात भी कही गयी है। पार्टी ने कहा है कि गायों की सुरक्षा से जुड़े 'गो सेवा आयोग’ को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने घोषणापत्र को 'दृष्टि पत्र’ बताते हुए कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को जगह दी गयी है। उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक लोगों एवं विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद घोषणापत्र तैयार किया गया है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 15 को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़