परस्पर आक्षेप और कड़वाहट से भरा कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान खत्म

political Campaigning ends for Karnataka Assembly election
[email protected] । May 10 2018 8:18PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत भाजपा एवं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में आज आखिरी दिन पूरी जान लड़ा दी।

बेंगलुरु। आरोप-प्रत्यारोप, एक दूसरे पर आक्षेप और कड़वाहट से भरा कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान आज खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत भाजपा एवं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में आज आखिरी दिन पूरी जान लड़ा दी। चुनावी फायदा बटोरने के लिये भ्रष्टाचार से लेकर संप्रदायवाद, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की 70 लाख रुपये की हबलॉट की घड़ी से लेकर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा तक उठा।

देश की सत्ता में आने के बाद से सभी राज्य में हुए चुनाव की तरह मोदी इस बार भी कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की बागडोर अपने हाथ में थामे रहे जबकि भाजपा बी एस येदियुरप्पा को अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित कर चुकी है। उसी तरह राहुल गांधी ने कांग्रेस चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला। 

हालांकि फरवरी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद से लंबे समय तक मोदी पूरे चुनावी परिदृश्य से बाहर रहे लेकिन बेहद अहम दक्षिण राज्य में जीत के इरादे से एक मई को उन्होंने इसकी धमाकेदार शुरूआत की। चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने हर दिन कम से कम तीन रैलियों को संबोधित किया या ‘ नमो ऐप्प ’ के माध्यम से भाजपा के विभिन्न अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं से बात की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़