राहुल ने जारी किया घोषणापत्र, कहा- इसमें कर्नाटक के लोगों की है आवाज

rahul gandhi release karnataka assembly elections manifesto

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलोर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की मन की बात की गई है।

नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलोर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की मन की बात की गई है। हम बीजेपी की बात करें तो उनका घोषणा पत्र 3-4 लोग मिल कर बनाते है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र हर जिले में जाकर लोगों से राय लेकर बनाया गया है।

इसी क्रम में राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रेम और संदभावना की बातें करती है और इस घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की आवाज है। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि राज्य के लोगों से चर्चा के बाद ही हमने घोषणापत्र को तैयार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़