राहुल ने जारी किया घोषणापत्र, कहा- इसमें कर्नाटक के लोगों की है आवाज
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलोर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की मन की बात की गई है।
नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलोर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की मन की बात की गई है। हम बीजेपी की बात करें तो उनका घोषणा पत्र 3-4 लोग मिल कर बनाते है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र हर जिले में जाकर लोगों से राय लेकर बनाया गया है।
"I thank Mr. Moily for his effort in going to each district and having meetings with the people of Karnataka.
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) April 27, 2018
This is unlike the manifesto of the BJP which will have the hidden interests of the RSS and Reddy brothers": @RahulGandhi, Congress President#NavaKarnatakaManifesto
इसी क्रम में राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रेम और संदभावना की बातें करती है और इस घोषणा पत्र में कर्नाटक के लोगों की आवाज है। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि राज्य के लोगों से चर्चा के बाद ही हमने घोषणापत्र को तैयार किया है।
"CM @siddaramaiah led Karnataka Government has Delivered as Promised. We again give a commitment of fulfilling the promises we have made in this manifesto as well": @RahulGandhi, Congress President#NavaKarnatakaManifesto pic.twitter.com/t8xeTA4Pue
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) April 27, 2018
अन्य न्यूज़