सिद्धारमैया ने मोदी से कहा: भाषण कम और काम ज्यादा कीजिए

Siddaramaiah said to Modi: Less speech and do more work
[email protected] । May 4 2018 7:49PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को ‘ सांकेतिक ’ करार देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनसे कहा कि इस विषय पर वह कर्नाटक से सीखें और ‘‘भाषण कम तथा काम ज्यादा करें।’’

 बेंगलुरू। महिला सशक्तिकरण दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को ‘ सांकेतिक ’ करार देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनसे कहा कि इस विषय पर वह कर्नाटक से सीखें और ‘‘भाषण कम तथा काम ज्यादा करें।’’ मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट करते हुए महिलाओं के लिए अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई कई पहलों को गिनाया। अपनी कैबिनेट में महिलाओं को महत्पूर्ण विभाग देने के बारे में मोदी के बयान का ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रतीकात्मक मोदी जी। सही सशक्तिकरण सही नीतियों से आता है। कठुआ में बच्ची के बलात्कार के खिलाफ कैंडल मार्च की कल आपने आलोचना की थी और आज आप महिला शक्ति के बारे में बोल रहे हैं।’’

बारह मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महिलाओं को नमो एप के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सक्षम महिलाओं को उनकी कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। सिद्धारमैया ने मोदी से कहा कि वह कर्नाटक से सीखें कि महिला सशक्तिकरण कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कक्षा एक से परास्नातक तक महिलाओं के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस बेंगलुरू शहर की कल आपने आलोचना की वहां कार्यबल में 25 फीसदी महिलाओं की भागीदारी से वह देश में सबसे आगे है। जिस शहर दिल्ली में आप रहते हैं वहां यह दर दस फीसदी है। हमें कुछ सही करना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़