जुमलों की जलेबी...!! (कविता)

poem jalebi

कवि ने इस कविता के माध्यम से यह बताना की कोशिश की है कि इस समय देश में नेताओं ने द्वारा जो आवश्वासन देश की जनता को दिये जा रहे हैं वह केवल आवश्वासन है इसके अलावा कुछ नहीं है। देश में चल रही आश्वासनों की आंधी पर पेश है खांटी खड़गपुरिया की चंद लाइनें...

कवि ने इस कविता के माध्यम से यह बताना की कोशिश की है कि इस समय देश में नेताओं ने द्वारा जो आवश्वासन देश की जनता को दिये जा रहे हैं वह केवल आवश्वासन है इसके अलावा कुछ नहीं है। देश में चल रही आश्वासनों की आंधी पर पेश है खांटी खड़गपुरिया की चंद लाइनें...

बकलौली की बूंदी 

राहत के रसगुल्ले 

जुमलों की जलेबी 

आश्वासनों के गुलाब जामुन 

तृप्त हो गई जनता 

अब बस भी करो भले मानुष 

बचपन में भूखे पेट बहुत सुनी 

राजा-महाराजा की कहानियाँ 

ठंड से ठिठुरता शरीर 

बातों में रजाइयां

- तारकेश कुमार ओझा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़