सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने तेजस लड़ाकू विमान को ‘शानदार’ बताया
हेन ने यहां कलाईकुंड हवाई अड्डे पर पहले विदेशी नागरिक के तौर पर तेजस में करीब आधे घंटे तक उड़ान भरी। हेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शानदार विमान है और काफी प्रभावशाली है।’’
कलाईकुंडी (पश्चिम बंगाल)। सिंगापुर के रक्षा मंत्री एन. ई. हेन ने भारत के स्वदेश निर्मित बहुद्देशीय हल्के लड़ाकू विमान तेजस को ‘‘शानदार और काफी प्रभावशाली’’ बताया। हेन ने यहां कलाईकुंड हवाई अड्डे पर पहले विदेशी नागरिक के तौर पर तेजस में करीब आधे घंटे तक उड़ान भरी। हेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शानदार विमान है और काफी प्रभावशाली है।’’
उन्होंने एयर वाइस मार्शल ए पी सिंह और तेजस उड़ाने वाले पायलट की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे वह कार की सवारी कर रहे हैं न कि लड़ाकू विमान की। यह पूछने पर कि क्या सिंगापुर तेजस लड़ाकू विमान खरीदने को इच्छुक है तो हेन ने कहा कि वह पायलट नहीं हैं और इस पर तकनीक की जानकारी रखने वाले लोगों को निर्णय करना है।
भारतीय रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि सिंगापुर ने तेजस में रुचि दिखाई है। रक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि बहरीन एयर शो में तेजस विमान का प्रदर्शन किया गया था जहां पश्चिम एशिया के कुछ देशों ने भी इसमें रुचि दिखाई थी। सिंगापुर के रक्षा मंत्री के समक्ष प्रदर्शन के लिए बेंगलुरू से दो तेजस विमानों ने यहां के लिए उड़ान भरी थी।
अन्य न्यूज़