आप ने पुलिस आयुक्त से कहा, मंत्री पर हमला करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

''AAP'' asked the police commissioner, action against those who attacked the minister
[email protected] । Feb 26 2018 6:13PM

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात कर ‘न्याय’ की मांग की तथा मंत्री इमरान हुसैन एवं दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष अशीष खेतान पर हुए कथित हमले से संबंधित मामलों में कार्रवाई करने को कहा।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात कर ‘न्याय’ की मांग की तथा मंत्री इमरान हुसैन एवं दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष अशीष खेतान पर हुए कथित हमले से संबंधित मामलों में कार्रवाई करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल आप नेता आशुतोष एवं पार्टी सांसद संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने दिल्ली सचिवालय में 20 फरवरी को हुए इस कथित हमले के बारे में पटनायक को ‘वीडियो साक्ष्य’ सौंपे।

आशुतोष ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 19 एवं 20 फरवरी के बीच की रात्रि में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर राज्य के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हुए कथित हमले को लेकर आप विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान पर कार्रवाई करने के मामले में काफी तेजी दिखायी। आशुतोष ने सवाल किया, ‘‘आप विधायकों को गिरफ्तार किया जबकि उन्होंने (अंशुप्रकाश) ने कोई साक्ष्य पेश नहीं किया।

दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन एवं खैतान पर हुए प्राणलेवा हमले का क्या जिन्हें कैबिनेट मंत्री के रैंक का दर्जा हासिल है।’’ प्रतिनिधिमंडल की पुलिस आयुक्त से मुलाकात के तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास में जाकर अंशुप्रकाश के खिलाफ कथित हमले के बारे में सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़