लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे मोदी, इस रिपोर्ट से हुआ खुलासा

​As polls near, PMO seeks details of projects ready for inauguration

लोकसभा चुनाव 2019 को अभी करीब एक साल बाकी है। लेकिन, बीजेपी सरकार की कवायदें शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी एक सूचना ने इस बात की पुष्टि कर दी कि मोदी सरकार के सभी मंत्री चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को अभी करीब एक साल बाकी है। लेकिन, बीजेपी सरकार की कवायदें शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी एक सूचना ने इस बात की पुष्टि कर दी कि मोदी सरकार के सभी मंत्री चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रालयों से राज्यों की उन परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी है जिनका मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों तक यानी की साल 2018 के अंत तक शिलान्यास या फिर उद्घाटन हो सकता है।

एक बिजनेस अखबार की खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रालयों से उन सभी परियोजनाओं की पूरी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही कहा है कि परियोजनाओं को मिली मंजूरी के बारे में भी पूछा है। बता दें कि इसके लिए पीएममो कार्यालय ने विशेष तौर पर सड़क परिवहन व राजमार्ग, रेलवे और नागरिक विमानन मंत्रालय और आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय को निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूछा है कि इस बात की जानकारी भी मंत्रालय दें कि प्रधानमंत्री साल के अंत तक किन-किन योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास कर सकते हैं।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़