‘सोने की शर्ट’ पहन मशहूर हुए पुणे के व्यापारी की हत्या

[email protected] । Jul 15 2016 2:22PM

कुछ साल पहले एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की ‘सोने की शर्ट’ खरीदने पर सुर्खियों में आए पुणे के 48 वर्षीय व्यापारी की उसके बेटे के सामने कथित तौर पर हत्या कर दी गयी।

पुणे। कुछ साल पहले एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की ‘सोने की शर्ट’ खरीदने पर सुर्खियों में आए पुणे के 48 वर्षीय व्यापारी की उसके बेटे के सामने कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने आज बताया कि जिले के पिम्परी-चिंचवाड उपनगर के व्यापारी दत्ता फुगे ने 2012 में करीब 3.5 किलो सोने से बनी 1.27 करोड़ मूल्य की ‘सोने की शर्ट’ पहनी थी, जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।

पत्थरों और धारदार हथियारों से लैस कम से कम 12 लोगों ने गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां के दिघी इलाके के एक खुले मैदान में फुगे पर हमला किया और घटनास्थल पर ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दिघी थाना के इंस्पेक्टर नवनाथ घोगरे ने बताया, ‘‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, फुगे और उनके बेटे को संदिग्धों में से एक ने ही जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि फुगे खुले मैदान में कैसे पहुंच गये जहां उनकी हत्या की गयी।’’

पुलिस ने बताया कि इसी तरह के ‘जन्मदिन’ आमंत्रण पर फुगे का 22 वर्षीय बेटा भी घटनास्थल पर पहुंचा था और उसने अपने पिता की हत्या होते हुये देखी। हमलावरों ने उसे कुछ नहीं कहा। पिम्परी-चिंचवाड नगर निगम के पूर्व पार्षद के पति दत्ता फुगे ऋण देने और चिट फंट कारोबार करते हैं। पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे रूपयों का लेन-देन एक वजह हो सकती है। घोगरे ने बताया, ‘‘हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है और संदेह है कि उनके बीच रूपयों का लेनदेन इस हत्या की वजह हो सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़