चंद्रबाबू नायडू ने जगनमोहन की तुलना गुरमी राम रहीम सिंह से की

''He Is Dera Baba, Our Man Is Jagan Baba'': Chandrababu Naidus Latest Dig
[email protected] । Aug 29 2017 1:22PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की तुलना डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से की है।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी की तुलना डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से की है। डेरा प्रमुख को बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा मिली है। सोमवार शाम सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान नायडू ने कहा, “वह डेरा बाबा हैं, हमारे यहां वह जगन बाबा हैं। वह भी विध्वंसक और आपराधिक मानसिकता वाले हैं।” हरियाणा के रोहतक में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने बलात्कार के दो मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी।

नायडू ने कहा, “डेरा बाबा एक अच्छा संगठन चला रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया और महिलाओं के भरोसे को तोड़ा।”मु ख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने उग्रवादियों को तैयार किया और हिंसा की। एक साधु के वेष में उन्होंने हर तरह के पाप किए। ऐसा ही एक आदमी यहां भी है और इसलिए मैं उन्हें जगन बाबा कहता हूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि जगन समाज को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगर आप बीते तीन वर्षों के उनके व्यवहार को देखेंगे तो यह साफ हो जाएगा। नाटक करना, असभ्य व्यवहार, दूसरों को भयभीत करना, विधानसभा की कार्यवाही को रूकवाना...यह सभी उनकी विध्वसंक और आपराधिक मानसिकता को दिखाता है।” 

नंदयाल उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अब इस विधानसभा क्षेत्र के लोग चैन की सांस ले रहे होंगे क्योंकि जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व में यहां वाइएसआर कांग्रेस चुनाव हार गई। तेदेपा प्रमुख ने कहा, “जगन ने उपचुनाव प्रचार के दौरान मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वह देश भर में बहस का विषय बन गया। वे 13 दिन के नंदयाल दौरे पर गए, वहां घर-घर गए लेकिन लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उनकी पार्टी को हरा दिया।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़