मोदी लहर जारी रहेगी, राहुल के प्रधानमंत्री बनने का सवाल ही नहीं: अठावले

''Modi wave'' to continue, Rahul Gandhi can''t be PM: Ramdas Athawale
[email protected] । May 23 2018 8:39AM

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मोदी लहर अभी 10-15 साल और जारी रहेगी।

देहरादून। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मोदी लहर अभी 10-15 साल और जारी रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर कि अगर वर्ष 2019 में उनकी पार्टी के पास संख्या हुई तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे, अठावले ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसका सवाल ही नहीं है क्योंकि कम से कम अगले 10-15 सालों तक मोदी लहर चलती रहेगी ।

अठावले ने कहा, ‘‘मोदी लहर भविष्य में सभी चुनावों में जमकर चलेगी क्योंकि वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।'' मंत्री ने कहा कि क्रीमी लेयर श्रेणी के तहत न आने वाली जातियों को आरक्षण में शामिल करने के लिए आरक्षण का प्रतिशत 49.5 से बढाकर 75 कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लोगों को प्रोन्नति मे आरक्षण दिये जाने के पक्ष में है जिसके लिए केंद्र जल्द ही एक कानून लायेगा। अठावले ने बसपा प्रमुख मायावती को भी सुझाव देते हुए कहा कि अगर वह दलितों के लिए कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें भाजपा का समर्थन करना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़