एंटी रोमियो की तर्ज पर हरियाणा में ‘ऑपरेशन दुर्गा’ शुरू
[email protected] । Apr 13 2017 11:42AM
उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते की तरह हरियाणा सरकार ने ऑपरेशन दुर्गा शुरू किया जिसके तहत पुलिस टीमों ने राज्य भर में पहले दिन 72 लोगों को पकड़ा।
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते की तरह हरियाणा सरकार ने ऑपरेशन दुर्गा शुरू किया जिसके तहत पुलिस टीमों ने राज्य भर में पहले दिन 72 लोगों को पकड़ा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए सभी जिलों में इन लोगों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने 24 टीमें बनायीं।
नौ पुलिस उपनिरीक्षकों, 14 सहायक उप निरीक्षकों, छह हेड कांस्टेबलों और 13 कांस्टेबलों सहित महिला पुलिसकर्मी के अलावा इन टीमों में हरेक जिले से अन्य पुलिस अधिकारी भी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि टीमें स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गयीं और छेड़खानी सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त लोगों को पकड़ा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़