व्यापारियों के लिये होगी आधुनिक सुविधाओं वाली ''उदय'' रेल सेवा

[email protected] । Jun 6 2017 5:01PM

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी रेलवे अब उद्यागपतियों को आकर्षित करने के लिये जल्दी ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक रात की डबल-डेकर रेल सेवा शुरू करेगी।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी रेलवे अब उद्यागपतियों को आकर्षित करने के लिये जल्दी ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक रात की डबल-डेकर रेल सेवा शुरू करेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘स्मार्ट रेलवे’ पर आज यहां आयोजित सम्मेलन में कहा कि रेलवे नई सेवा उदय एक्सप्रेस के जरिये के जरिये महानगरों को जोड़ने पर गौर कर रही है। उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यापारी यात्रियों के लिये उदय एक्सप्रेस शुरू करेंगे। इसमें वे रात में यात्रा शुरू करेंगे और सुबह गंतव्य पर पहुंच जाएंगे ताकि वे अपनी होटल की लागत बचा सके।’’

फिलहाल रेलवे क्षमता बढ़ाने और यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं देने के लिये परियोजनाओं का भी क्रियान्वयन कर रही है। प्रभु ने कहा, ‘‘हम समग्र रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम इसे बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में कर रहे हैं। चाहे खान-पान हो, टिकट बुकिंग हो या फिर कोच की सफाई हो, ये सभी चीजें रेलवे में स्मार्ट तरीके से की जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में काफी काम किये जाने की जरूरत है। रेलवे में पूर्व में पर्याप्त निवेश और क्षमता विस्तार नहीं हुआ। मंत्री ने कहा, ‘‘विस्तार मांग के अनुरूप नहीं था। माल ढुलाई का काम रेलवे से दूर जा रहा था। मांग एवं आपूर्ति में काफी अंतर था। इसीलिए हमने इससे निपटने के लिये समग्र रणनीति तैयार करने का फैसला किया। हमने परियोजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश की है जिसमें तेजी से नई लाइन बिछाना और विद्युतीकरण शामिल हैं।’’

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग की चुनौती है। प्रौद्योगिकी हमेशा रही है लेकिन अब इसका पैमाना बढ़ गया है। सही प्रौद्योगिकी का उपयोग पासा पलटने वाला होगा। रेल क्षेत्र में निवेश को रेखांकित करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘रेलवे में निवेश आर्थिक एवं रोजगार सृजन के मामले में छह गुना बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे ने पिछले ढाई साल में यात्रियों की लागत में कमी लाने के साथ-साथ उसे व्यापार अनुकूल बनाने के लिये खासकर किराया के अलावा अन्य स्रोत से राजस्व बढ़ाने, क्षमता तथा परिचालन कुशलता में वृद्धि हेतु स्मार्ट पहल की है जिससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

मालगाड़ी के लिये अलग गलियारा का जिक्र करते हुए प्रभु ने कहा कि इसमें तेजी से प्रगति हुई है और इसके 2019 तक परिचालन में आने की उम्मीद है। सम्मेलन के दौरान प्रभु ने फिक्की-क्रिसिल की ‘रिफार्म आन ट्रैक-एक्सीलरेटिंग इंडियन रेलवेज इनवेस्टमेंट ट्रैजेक्टरी’ विषय पर और फिक्की-बीसीजी की ‘इंडिया रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट-ट्रांसफार्मिंग एंड क्रिएटिंग न्यू विन-विन आपुचरुनिटीज’ विषय पर रिपोर्ट भी जारी की। उदय एक्सप्रेस एक रात की सेवा होगी। इसमें केवल बैठने की व्यवस्था होगी और साथ ही उद्योगपतियों, व्यापारियों को ध्यान में रखकर बेहतर सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि जीडीपी में योगदान को हकीकत रूप देने के लिये रेलवे अपने वित्त में सुधार तथा परिचालन कुशलता बढ़ाने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की की दिशा में काम कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़