दिल्ली हवाई अड्डे से चार दिन में एक करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार गिरफ्तार
करीब एक करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
नयी दिल्ली। करीब एक करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने पिछले चार दिन में दो अलग-अलग मामलों में तकरीबन एक करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कल दुबई से यहां पहुंचने पर एक व्यक्ति को रोका गया।
उसके सामान की तलाशी लेने पर 2.3 तीन किलोग्राम की 20 सोने की छड़ें बरामद हुई जिनकी कीमत 69.73 लाख रुपये है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा मामला शुक्रवार का है जिसमें मस्कट से यहां पहुंचे तीन व्यक्तियों को रोका गया। बयान में बताया गया है कि उनकी और सामान की तलाशी लेने पर 1.01 किलोग्राम वजनी सोने की सात छड़ें बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि जब्त सोने का बाजार मूल्य 30.35 लाख रुपये है।
अन्य न्यूज़