10 big news 4 February| कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर, ब्लिंकन ने रद्द किया चीन दौरा, पढ़ें- देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ

10 big news
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 4 2023 6:44PM

जासूसी गुब्बारे ने चीन और अमेरिका के बीच तनातनी को और बढ़ा दिया है। पठान की सफलता से फूले नहीं समा रहे एसआरके ले रहा इसका पूरा आनंद। ऐसे में आज पूरे दिन देश-दुनिया में क्या कुछ हुआ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ ही बिजनेस और स्पोर्टस जगत की खबरों के बारे में आइए जानते हैं।

अडानी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बयान दिया है। वहीं आबकारी नीति घोटाले मामले में बीजेपी ने आप के खिलाफ प्रदर्शन किय। कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने अपनी मुहर लगा दी है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने ऑनलाइन विश्वकोष ‘विकिपीडिया’ को ‘ब्लॉक’ कर दिया। जासूसी गुब्बारे ने चीन और अमेरिका के बीच तनातनी को और बढ़ा दिया है। पठान की सफलता से फूले नहीं समा रहे एसआरके ले रहा इसका पूरा आनंद। ऐसे में आज पूरे दिन देश-दुनिया में क्या कुछ हुआ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ ही बिजनेस और स्पोर्टस जगत की खबरों के बारे में आइए जानते हैं। 

देश की छवि, स्थिति प्रभावित नहीं हुई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट के बाद हितधारकों के साथ बातचीत के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अडानी संकट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार शाम अचानक ₹20,000 करोड़ के अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर) को वापस लेने से देश के मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल और प्रतिष्ठा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 5 नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल के प्रमुख पद से इस्तीफे की मांग की।  आप मुख्यालय के विजुअल्स में भाजपा समर्थकों को 'केजरीवाल चोर है' जैसे नारे लगाते हुए दिखाया गया है।

कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर

सरकार ने शीर्ष अदालत में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। 13 दिसंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति पंकज मिथल (राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश), न्यायमूर्ति संजय करोल (पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश), न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार ( मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश), न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय) नियुक्ति की अनुशंसा की थी। 

इसे भी पढ़ें: BBC documentary | सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पर मांगा तीन हफ्तों मे जवाब

झारखंड सरकार देश में सबसे भ्रष्ट

विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू, संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया। जनता अब आपको जान चुकी है और आप से हिसाब मांगती है। आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है। ये कोई विकास का काम नहीं करना चाहते केवल वैगनों में भर कर रुपया आए इतना भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। 

असम में बाल विवाह पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दर्ज़ किए गए जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है। आज सुबह तक 2,211 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 4 हजार लड़कियों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

फार्मा कंपनी पर ड्रग कंट्रोलर का छापा

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर अमेरिका में दी गई अपनी दवा की पूरी खेप को वापस मांग रहा है। कंपनी पर आरोप है कि उसकी दवा डालने से लोगों की आंखों की रोशनी चली गई, जबकि एक की मौत हो गई। इस खबर के बाद केंद्रीय एजेंसी भी हरकत में आ गई। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर ने चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर पर देर रात छापा मारा।

विदेश मंत्री ब्लिंकन ने रद्द किया चीन दौरा 

चीन की एक हरकत से अमेरिका में डर और गुस्सा एक साथ पनपा है। इस हरकत से अमेरिका में तनाव की स्थिति शुरू हो गई है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन ने कहा कि एक चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक किया गया है। बाइडेन प्रशासन ने सचिव एंटनी ब्लिंकेन की चीन की आगामी यात्रा को स्थगित कर दिया है। चीन ने जोर देकर कहा है कि संदिग्ध स्पाईक्राफ्ट वास्तव में सिर्फ एक "नागरिक हवाई पोत" है जो "अपने नियोजित रेंज से दूर चला गया है। 

पाकिस्तान ने विकिपीडिया को ‘ब्लॉक’ किया

पाकिस्तान ने आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री को हटाने से इनकार करने के बाद ऑनलाइन विश्वकोष ‘विकिपीडिया’ को ‘ब्लॉक’ कर दिया है। शनिवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों से यह जानकारी मिली। ‘द न्यूज’ अखबार की खबर के अनुसार, विकिपीडिया को काली सूची में डालने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कुछ दिन पहले ही विकिपीडिया की सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया था। 

डोपिंग मामले के निपटान के लिये अस्थायी निलंबन स्वीकार

डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 21 महीने का प्रतिबंध झेल रही भारतीय जिम्नास्टिक स्टार दीपा कर्माकर ने शनिवार को कहा कि मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये उन्होंने अस्थायी निलंबन स्वीकार किया था। कर्माकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हिजेनामाइन (एस3 बीटा2) का सेवन किया जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में है। 

पठान की सफलता का आनंद ले रहे शाहरुख

अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर पठान को मिल रही जबरदस्त सफलता का दौर अभी जारी है और वह इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। शाहरुख ने टि्वटर पर आस्क एसआरके सत्र के दौरान अपने प्रशंसकों से बातचीत में यह बात कही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़