महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत

Bhandara district hospital
अंकित सिंह । Jan 9 2021 8:09AM

सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने बताया कि बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। देर-रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 7 को बचा लिया गया है।

महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां के जनरल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण 10 बच्चों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने बताया कि बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। देर-रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 7 को बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग 2:00 बजे की है जब नर्स ने वार्ड से धुआं निकलते हुए देखा। इसके बाद नर्स और अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में वार्ड तक पहुंचे। लेकिन तब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है जो इनकी हालत नाजुक होती है और वजन भी कम होती है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को लगाया गया और उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन में 7 बच्चों को बचाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़