जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 10 और मौत, 613 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर में कोरोना

अधिकारियों ने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन 613 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई उनमें 468 कश्मीर के और 145 जम्मू क्षेत्र के रहने वाले हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 388 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 613 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर जम्मू-कश्मीर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,972 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी 10 मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन 613 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई उनमें 468 कश्मीर के और 145 जम्मू क्षेत्र के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 7,713 है जबकि 12,871 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 64 लोग वे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 305 नये मामले सामने आए हैं जबकि पुलवामा में 58 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होनें बताया कि गत 24 घंटे में 10 और लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 388 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कुल 388 मृतकों में 360 कश्मीर घाटी के हैं जबकि 28 जम्मू क्षेत्र के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़