हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 100 नये मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 5,102 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 7:33AM
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि सामने आए नये मामलों में सिरमौर के 30, सोलन के 16, कांगड़ा के 15, उना के 12, चम्बा के आठ, बिलासपुर में छह, मंडी के चार, हमीरपुर-किन्नौर के तीन-तीन, शिमला के दो और कुल्लू का एक मरीज शामिल है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 100 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,102 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 123 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: कुछ नया घूमना चाहते हैं तो हिमाचल की इन 3 जगहों पर जरूर जाएं
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि सामने आए नये मामलों में सिरमौर के 30, सोलन के 16, कांगड़ा के 15, उना के 12, चम्बा के आठ, बिलासपुर में छह, मंडी के चार, हमीरपुर-किन्नौर के तीन-तीन, शिमला के दो और कुल्लू का एक मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,436 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,584 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य से 52 मरीजों ने पलायन किया है जबकि 28 संक्रमितों की मौत हुई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़