ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 10,059 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

10,059 new cases of covid-19 surfaced in Odisha, three more patients died

विभाग के अनुसार, अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11.02 लाख हो गयी है तथा अंगुल, केंद्रपाड़ा एवं नयागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की जान चले जाने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 8,472 पर पहुंच गया। राज्य में पिछले साल 26 मई को कोरोना वायरस के 11,623 मामले सामने आये थे।

भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,059 नए मामले सामने आए, जो पिछले सात महीनों में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11.02 लाख हो गयी है तथा अंगुल, केंद्रपाड़ा एवं नयागढ़ जिलों में एक-एक मरीज की जान चले जाने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 8,472 पर पहुंच गया। राज्य में पिछले साल 26 मई को कोरोना वायरस के 11,623 मामले सामने आये थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में राहत की खबर, कोरोना संकंट के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बड़ा बयान

विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 12.41 प्रतिशत हो गई, जो एक दिन पहले 11.77 प्रतिशत थी। राज्य में 81,065 नमूनों की जांच के बाद 10,065 नये मरीजों का पता चला जिनमें 872 बच्चे हैं। बृहस्पतविार को सर्वाधिक 3,188 मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद, सुंदरगढ़ में 1348 मामले, कटक में 870 और संबलपुर में 570 और पुरी में 272 नये मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव को लेकर एनडीए में बनी सीट बंटवारे पर सहमति, अपना दल और निषाद पार्टी को मिलेंगी इतनी सीटें

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 44,349 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अबतक 10.49 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़