आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,080 नए मामले , 97 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना

सरकार द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सर्वाधिक 97 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,939 हो गयी।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 10,080 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,17,040 हो गयी। सरकार द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सर्वाधिक 97 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,939 हो गयी। वहीं पिछले 24 घंटों में 9,151 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक कुल 1,29,615 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अभी राज्य में 84,654 लोग वायरस से संक्रमित हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 59.72 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर0.89 प्रतिशत बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़