ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 103 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,400 के पार

Coronavirus

ओडिशा में अभी 881 मरीजों का इलाज चल रहा है और सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो गई है। अब तक 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक दिन में सबसे ज्याद 103 नए मामले सोमवार को सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,438 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये मामले 16 जिलों से सामने आए हैं। राज्य में अभी 881 मरीजों का इलाज चल रहा है और सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो गई है। अब तक 550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने कहा- 18 मई के बाद सामने आए 3,500 मामले

अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में दूसरे राज्यों से सबसे ज्यादा लोग लौटे हैं। यहां संक्रमण के 353 मामले हैं जिसके बाद जाजपुर में 240 मामले हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों ओडिशा दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ चक्रवात अम्फान द्वारा फैली तबाही को समेटने में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ कोरोना के रोकथाम में...

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़