आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,328 नए मामले, कुल संख्या दो लाख के पास पहुंची

corona in Andhra Pradesh

वहीं कुरनूल में 105 वर्षीय एक महिला संक्रमण से उबर गई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। घर लौटने पर महिला ने कहा, जब मुझे संक्रमण हुआ तो मैं भयभीत नहीं थी। खुश हूं कि मैं ठीक हो गई। महिला के आठ बच्चे हैं।

अमरावती।  आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,328 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.96 लाख तक पहुंच गयी। इस बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी और उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुरनूल में 105 वर्षीय एक महिला संक्रमण से उबर गई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। घर लौटने पर महिला ने कहा, जब मुझे संक्रमण हुआ तो मैं भयभीत नहीं थी। खुश हूं कि मैं ठीक हो गई। महिला के आठ बच्चे हैं। सरकारी द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण 72 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,753 हो गयी। वहीं पिछले 24 घंटों में 8,516 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक कुल 1.12 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अभी राज्य में 82,166 लोग वायरस से संक्रमित हैं। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 57.36 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर मामूली रूप से कम होकर 0.89 प्रतिशत हो गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़