आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,621 नए मामले, 92 मरीजों की मौत
राज्य में अब तक 34.79 लाख जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण दर 11.19 प्रतिशत है। पूर्वी गोदावरी जिले और प्रकाशम जिले में संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में कूरनूल में 13, एसपीएस नेल्लोर में 11, पूर्वी गोदावरी में 10 और चित्तूर में नौ और मरीजों की मौत हो गई।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,621 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3.93 लाख से अधिक हो गयी। राज्य में 94,209 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 2.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 3,633 मरीजों की मौत हुई है। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के साथ सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 92 और मरीजों की मौत हो गयी। विभिन्न अस्पतालों से 8,528 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,830 नए मामले, 81 मरीजों की मौत
राज्य में अब तक 34.79 लाख जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण दर 11.19 प्रतिशत है। पूर्वी गोदावरी जिले और प्रकाशम जिले में संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में कूरनूल में 13, एसपीएस नेल्लोर में 11, पूर्वी गोदावरी में 10 और चित्तूर में नौ और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के मुताबिक कडपा और पश्चिमी गोदावरी जिले में सात-सात, अनंतपुरामु, प्रकाशम और विशाखापत्तनम में छह-छह, गुंटूर में पांच, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में चार-चार मरीजों की मौत हुई।
अन्य न्यूज़