गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,068 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 53,000 के पार

Gujarat

गुजरात में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,283 है। प्रदेश में फिलहाल 12,518 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 53,000 के पार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमित मरीजों की संख्या अब 53,631 है। बयान में कहा गया कि पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,283 है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात बीजेपी के नये अध्यक्ष से मिले PM मोदी, कहा- शानदार कार्यकर्ता के रूप में सीआर पाटिल ने अपनी पहचान बनाई

वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 176 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,349 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,568 है। विभाग ने कहा कि कुल 872 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38,830 हो गई। गुजरात में फिलहाल 12,518 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़