गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,081नए मामले, 22 और लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 25, 2020 9:14PM
विभाग ने कहा कि कुल 782 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 39,612 हो गई। गुजरात में फिलहाल 13,944 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,081 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,712 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि पूरे राज्य में संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में 22 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरनेवालों की संख्या 2,305 है।
वहीं अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 180 नए मामले आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 25,529 हो गई। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या 1,572 है। विभाग ने कहा कि कुल 782 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 39,612 हो गई। गुजरात में फिलहाल 13,944 मरीजों का इलाज चल रहा है।#CoronaWatch
— PIB in Gujarat (@PIBAhmedabad) July 25, 2020
અહીં આખા દેશમાં રાજ્ય પ્રમાણે #COVID19 ની સ્થિતિ દર્શાવવામાં આવી છે.(as on July 25, 2020)#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/iY4FPm2IlN
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।