तमिलनाडु में कोरोना के 1091 नये मामले, 13 और लोगों की मौत

corona in Tamil Nadu

राज्य में लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चेन्नई में मंगलवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए और कुल मामलों का आंकड़ा 16,585 पहुंच गया।

चेन्नई।  तमिलनाडु में मंगलवार को 13 और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 197 पहुंच गई और संक्रमण के 1,091 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 24,586, पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी। राज्य में लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चेन्नई में मंगलवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए और कुल मामलों का आंकड़ा 16,585 पहुंच गया। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 1,162 जबकि रविवार को 1,149 नए मामले सामने आए थे। विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, आज 536 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक लगभग 13, 706 व्यक्तियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में फिलहाल 10,680 मरीज इलाजरात हैं। इनमें पृथक-वास में रह रहे संक्रमित मरीज भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़