दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,093 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1.34 लाख के पार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 30, 2020 9:41PM
बुधवार को रोगियों की संख्या 10,770 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 613 मामले सामने आए थे, जो बीते दो महीने में सबसे कम थे।
नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1,093 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.34 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,936 तक पहुंच गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब भी 10,743 लोग उपचाराधीन हैं।
बुधवार को रोगियों की संख्या 10,770 थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 613 मामले सामने आए थे, जो बीते दो महीने में सबसे कम थे। दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली में कुल मृतकों की संख्या 3,907 थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,34,403 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 3,936 पहुंच गई है।5531 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 13,944 Rapid antigen tests conducted today. A total of 10,13,694 test conducted so far: Government of Delhi https://t.co/wC6vWNs3lb
— ANI (@ANI) July 30, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़