कर्नाटक विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित हुए 11 उम्मीदवार

11 candidates elected unopposed in Karnataka Legislative Council
[email protected] । Jun 4 2018 6:51PM

विधान पार्षदों का चुनाव विधायक करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचित विधान पार्षदों में पांच भाजपा के , चार कांग्रेस के और दो जद (एस) के हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में खड़े सभी 11 उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित हो गए। 11 निवर्तमान विधान पार्षदों का कार्यकाल 17 जून को पूरा हो रहा है जिस कारण चुनाव कराने की जरूरत पड़ी। विधान पार्षदों का चुनाव विधायक करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचित विधान पार्षदों में पांच भाजपा के , चार कांग्रेस के और दो जद (एस) के हैं। निर्वाचित सदस्यों में भाजपा के एस रूद्रगौड़ा, डॉ तेजस्विनी गौड़ा, रघुनाथ राव मल्कापुरे, के पी एन विश्वकर्मा एवं एन रविकुमार, कांग्रेस के के गोविंदराज, सी एम इब्राहिम, अरविंद कुमार अराली एवं के हरीश कुमार और जद (एस) के बी एम फारूक एवं एस एल डी गौड़ा शामिल हैं। 

हालांकि 11 जून को निर्धारित चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किए थे, एक जून को जांच के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया था। आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस ना लेने के साथ अधिकारियों ने सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़