मथुरा में पानी के पाउच बनाकर पर्यावरण प्रदूषित कर रहीं 11 कंपनियों पर लगेगा जुर्माना

11-companies-will-be-fined-for-polluting-the-environment-by-creating-water-pouches-in-mathura
[email protected] । Jun 6 2019 12:36PM

निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया, ‘‘निगम ने महानगर की सीमा में पानी के पाउच के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहीं 11 पानी कंपनियों को चिह्नित किया है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में प्लास्टिक के पाउच में पानी की पैकिंग कर महानगर के पर्यावरण को प्रदूषित करने के मामले में नगर निगम ने 11 कंपनियां चिह्नित कर उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है। निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया, ‘‘निगम ने महानगर की सीमा में पानी के पाउच के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषित कर रहीं 11 पानी कंपनियों को चिह्नित किया है।

इसे भी पढ़ें: मथुरा में पकड़ी गई प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री

इन कंपनियों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन करने के लिए मोटा जुर्माना लगाया जाएगा। इन कंपनियों पर जुर्माने की राशि तय की जा रही है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘निगम के नियमानुसार पानी बेचने वाली ये कंपनियां निगम नियमावली के अनुसार न तो इन पाउचों की री-साइकिलिंग कर रही हैं, और न ही वेस्ट पाउच निर्धारित स्थानों पर फेंक रही हैं।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, उत्तर प्रदेश-राजस्थान में पारा 47 डिग्री पहुंचा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़