उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संख्या 727 पर पहुंची

बुलेटिन में बताया गया है कि देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के दौरान सात मामले सामने आए जबकि टिहरी में सामने आए संक्रमित लोगों ने महाराष्ट्र की यात्रा की थी।
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 11 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 727 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों में से सात अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि टिहरी जिले में चार नए मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के दौरान सात मामले सामने आए जबकि टिहरी में सामने आए संक्रमित लोगों ने महाराष्ट्र की यात्रा की थी। बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 617 लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है और तीन लोग राज्य से जा चुके हैं।11 new #COVID19 cases have been reported in the state till 2 pm today, the total number of cases to 727: Directorate of Medical Health and Family Welfare, Uttarakhand pic.twitter.com/rbCH9Slrc2
— ANI (@ANI) May 30, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
