कांग्रेस की सूची में 11 नये चेहरे, पहले जारी सूची में से तीन के टिकट कटे

11-new-faces-in-rajasthan-congress-list
[email protected] । Nov 19 2018 12:29PM

राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी सूची में 11 नये उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

जयपुर। राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी सूची में 11 नये उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पूर्व में जारी सूची मे शामिल तीन उम्मीदवारों के नाम काट दिये गये हैं और पार्टी ने पांच सीटों पर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने मुंडावर और कुशलगढ सीटों पर लोकतांत्रिक जनता दल के साथ गठबंधन किया है वहीं भरतपुर और मालपुरा सीटों के लिये राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किया है। बाली सीट पर एनसीपी के साथ पार्टी चुनाव लडेगी। कांग्रेस की ओर से रविवार सुबह जारी तीसरी सूची में पार्टी ने बीकानेर पश्चिम से बी डी कल्ला को टिकट दिया ।

इससे पूर्व पार्टी ने बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत को टिकट दिया था। कन्हैयालाल झंवर का टिकट काटे जाने के पार्टी के निर्णय से नाराज प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने पार्टी से अपने निर्णय की समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा कि यदि झंवर का नाम फिर से सूची में शामिल नहीं किया गया तो वे चुनाव नहीं लडेंगे। डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार है। पार्टी ने रविवार रात चौथी सूची जारी की जिसमें यशपाल गहलोत की जगह झंवर के नाम को शामिल किया गया। जारी सूची में गहलोत के साथ साथ पार्टी ने पूर्व में जारी सूची में शामिल केशोरायपाटन से सी एल प्रेमी और मावली से लाल सिंह झाला के नाम को भी हटा लिया है।

चौथी सूची में से गहलोत का नाम हटाये जाने के बाद गहलोत के समर्थकों ने बीकानेर में टायर जलाकर प्रदर्शन किया और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में अलवर की तिजारा सीट से तीसरे स्थान पर रहे पूर्व मंत्री एमामुद्दीन अहमद खान पर फिर से भरोसा करते हुए उन्हें तिजारा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर से जारी चार सूचियों में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है वहीं पार्टी ने पांच सीटों पर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिये सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़