देश में 1138 मदरसों को सहायता देने पर किया गया विचार: सरकार
[email protected] । Jul 30 2018 1:59PM
सरकार ने कहा कि देश में 1138 मदरसों को आर्थिक सहायता देने पर विचार किया गया है। लोकसभा में गणेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि देश में 1138 मदरसों को आर्थिक सहायता देने पर विचार किया गया है। लोकसभा में गणेश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2015-16 के लिए आयोजित केंद्रीय सहायता अनुदान समिति(सीजीआईएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मदरसों में गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने हेतु योजना (एसपीक्यूआईएम) के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं मदरसों की सहायता की जाएगी जिनके पास राज्य सरकार द्वारा दिए गए एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई) कोड अथवा एक पहचान/पंजीकरण कोड है।’
मंत्री ने कहा, ‘इसी के अनुसार 2017-18 में अनुदान जारी करने के लिए उन 1138 मदरसों के नाम पर विचार किया गया जिनके पास यू-डीआईएसई कोड हैं।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़