दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,142 नए मामले , 29 रोगियों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 25, 2020 7:09PM
विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गई है। इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी। अगले दिन 1,349 नए मामले सामने आए थे।
नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को 1,142 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.29 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत भी हुई है। विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गई है। इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी। अगले दिन 1,349 नए मामले सामने आए थे।
मंगलवार से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामनेआ रहे हैं। दिल्ली में अब भी 12,657 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि शुक्रवार को इलाजरत मरीजों की संख्या 13,681 थी। 23 जून को दिल्ली में संक्रमण के, एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।5,690 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 14,819 Rapid antigen tests conducted today. A total of 9,29,244 tests have been done so far: Government of Delhi https://t.co/kFHPlGvt8t
— ANI (@ANI) July 25, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़