तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से 118 मरीजों की मौत, 5,958 नए मरीज मिले

तमिलनाडु में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 5,606 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,38,060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,362 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,958 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,97,261 हो गयी है, वहीं एक दिन में संक्रमण से 118 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,839 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 5,606 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,38,060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,362 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के नये मामलों में राज्य की राजधानी में 1,290 नये मामले आए। इस बीच, सरकार ने कहा कि राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के जांच केंद्र में एक नई एसएमएस सुविधा शुरू की गई है जिससे 24 घंटों के भीतर कोविड-19 जांच के परिणाम रोगी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। मृतकों में 107 लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़