झारखंड में कोरोना से 12 और मौत, 1056 नये संक्रमित

झारखंड में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 347 तक पहुंच गयी है।

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 347 तक पहुंच गयी है जबकि मंगलवार को संक्रमण के 1056 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32174 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 347 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 1056 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 32174 हो गयी है। राज्य के 32174 संक्रमितों में से 21750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10077 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़