राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1345 नये मामले
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, बीकानेर-जोधपुर में दो दो, अजमेर-बूंदी-डूंगरपुर-झालावाड-सीकर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 992 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 263 हो गयी है जबकि जोधपुर में 91, बीकानेर में 69, अजमेर-भरतपुर में 67—67, कोटा में 66,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 24, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वहीं बुधवार रात साढे आठ बजे तक तक राज्य में 1345 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 304, जयपुर में 295, बीकानेर में 147,अलवर में 92, अजमेर में 87,पाली में 67, सीकर में 51, कोटा में 45, भीलवाडा में 21 नये मामले शामिल हैं।राजस्थान में आज रात 8.30 बजे तक 1,345 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले और 12 मौतें दर्ज की गई। 14,099 सक्रिय मामलों और 992 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 74,670 हो गई है : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/1yDtDp6klg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2020
इसे भी पढ़ें: CM गहलोत बोले, चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण बना राजस्थान
झालावाड में 20, उदयपुर में 19, भरतपुर-जैसलमेर में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 12, दौसा-गंगानगर में 11-11, चित्तोडगढ-डूंगरपुर-बांरा में 10—10, बूंदी-धौलपुर-प्रतापगढ में 9, सवाईमाधोपुर—टोंक में 8-8, बांसवाडा-राजसमंद-चूरू में 7-7, नये मामले शामिल हैं। अधिकारी के अनुसार राज्य में अब तक 21,96,353 लोगो के नमूने जांच के लिये गये उनमें से 21,18,295 लोग नेगेटिव पाये गये जबकि 74,670 लोग संक्रमित पाये गये। 3388 लोगो की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14099 रोगी उपचाराधीन है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़