राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1346 नये मामले
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर, कोटा में तीन-तीन, अजमेर, भीलवाडा, पाली, प्रतापगढ, सीकर, उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 967 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 257 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, बीकानेर, भरतपुर में 67—67, अजमेर में 65, कोटा में 63, पाली में 42, नागौर में 41, अलवर, उदयपुर में 23—23 और धौलपुर में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं सोमवार रात साढे आठ बजे तक तक राज्य में 1346 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 255, जयपुर में 251, भीलवाडा में 106, अलवर में 85, बीकानेर में 65, अजमेर में 61, पाली में 60, कोटा में 40, चूरू में 35, भरतपुर में 33, उदयपुर में 31, बाडमेर-सिरोही में 27-27, प्रतापगढ में 25, झालावाड़ में 23 नए मामले शामिल हैं।राजस्थान में आज रात 8.30 बजे तक 1346 नए #COVID19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई। 14388 सक्रिय मामलों, 55981 डिस्चार्ज और 967 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 71955 हो गई है : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/aPhsDkJTvg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगी मॉडल सीएचसी
राजसमंद में 21, बांसवाडा में 20, बांरा में 19, सीकर में 18, हनुमानगढ में 17, झुंझुनूं में 16, सवाईमाधोपुर में 13, गंगानगर, धौलपुर में 12—12, चित्तौड़गढ़, दौसा, करौली, नागौर में 11—11, डूंगरपुर में 10, बूंदी में 9, टोंक में 8, और जालौर में 3 नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 21,37,137 लोगो के नमूने जांच के लिये गये उनमें से 20,63,202 लोग नेगेटिव पाये गये जबकि 71,955 लोग संक्रमित पाये गये। 1980 लोगों की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14388 रोगी उपचाराधीन है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़