बारिश की वजह से 12 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 92 पहुंचा

12 more die in UP rains; toll rises to 92
[email protected] । Jul 31 2018 3:17PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान आफत बनी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह ऐसी घटनाओं में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गयी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान आफत बनी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह ऐसी घटनाओं में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूबे के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए वर्षाजनित हादसों में 12 लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य जख्मी हो गये।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कानपुर देहात में तीन, हाथरस में दो, चित्रकूट, औरैया, इलाहाबाद, उन्नाव, अमेठी, जौनपुर और फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 92 हो गयी है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने पिछले करीब चार दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़