ओडिशा में कोरोना के 1,220 नए मामले आए, 15 और मौतें हुईं

corona occurred in Odisha

अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में 12,341 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,91,137 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कोविड​​-19 के लिए 50.77 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में 1,220 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोविड​​-19 के मामले बुधवार को बढ़कर 3,05,000 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण 15 और मौतें होने से तटीय राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,469 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों में 703 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमितों का पता लगाने के दौरान 517 संक्रमणों का पता चला। उन्होंने बताया कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर पड़ता है, में सबसे अधिक 134 नए मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 119 और कटक में 96 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि बालासोर में चार, कटक में तीन, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में दो-दो और अंगुल, खुर्दा, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में 12,341 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,91,137 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कोविड​​-19 के लिए 50.77 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़