असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,272 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

असम में कोरोना

कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 224 हो गई। मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 18,345 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 19,72,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में रविवार को 1,272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 90,740 तक पहुंच गई। वहीं, कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 224 हो गई। मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 18,345 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 19,72,149 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 67,641 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 22,854 मरीज अभी उपचाराधीन हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने कहा है कि उसे कोचर, हाईलाकांदी और करमीगंज जिले में उनके उपायुक्तों की ओर से वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए 26 अगस्त से चार सितंबर तक लागू किए जाने वाले प्रतिंबधों से कोई आपत्ति नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़