दिल्ली में कोरोना वायरस के 128 नये मामले, एक मरीज की मौत

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या छह लाख 38 हजार 28 हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10901 हो गई।
नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या छह लाख 38 हजार 28 हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10901 हो गई।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1041 मरीज उपचाराधीन हैं। गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 145 नए मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक की अध्यक्षता की।Delhi reports 128 new #COVID19 cases, 157 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) February 22, 2021
Total cases 6,38,028
Total recoveries 6,26,086
Death toll 10,901
Active cases 1041 pic.twitter.com/eSC6ZXRJFS
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
