हरियाणा में कोरोना के 1295 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

राज्य में 26 अगस्त को संक्रमण के सबसे ज्यादा 1397 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को पानीपत से चार, अंबाला से तीन, कुरूक्षेत्र से दो मरीजों की मौत की खबरें आयीं।
चंडीगढ। हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 1295 नए मामले आए तथा 12 और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या 63,282 हो गयी है और मृतकों की संख्या 682 हो गयी है। राज्य में 26 अगस्त को संक्रमण के सबसे ज्यादा 1397 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को पानीपत से चार, अंबाला से तीन, कुरूक्षेत्र से दो मरीजों की मौत की खबरें आयीं।
फरीदाबाद, रोहतक और सिरसा में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। गुरुग्राम से 125, करनाल से 121, अंबाला से 120, फरीदाबाद से 119, यमुनानगर से 85, पानीपत से 84 और पंचकूला से 77 मामले सामने आए। राज्य में 10,980 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 51,620 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर 81.57 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत है।हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1,295 #COVID19 मामले, 909 डिस्चार्ज और 12 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले बढ़कर 63,282 हो गए, जिनमें 51,620 डिस्चार्ज और 682 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 10,980 है : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/nMzizIPNuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2020
