राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 1370 नये मामले
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर-कोटा में तीन तीन, बूंदी-जोधपुर में दो दो, अजमेर-डूंगरपुर-उदयपुर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 980 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 260 हो गयी है जबकि जोधपुर में 89, बीकानेर-भरतपुर में 67-67, अजमेर-कोटा में 66-66,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 24, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।राजस्थान में आज रात 8.30 बजे तक 1,370 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले और 13 मौतें दर्ज की गई। 14,319 सक्रिय मामलों, 58,126 डिस्चार्ज और 980 मौतों सहित कुल मामले 73,325 हो गए हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/8qjqQUyS9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2020
इसे भी पढ़ें: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बोले, बिजली बिल माफ हों, किसानों को मिले उचित मुआवजा
उन्होंने बताया कि वहीं मंगलवार रात साढे आठ बजे तक तक राज्य में 1370 नये संक्रमित मामलों में जयपुर में 245, जोधपुर में 243, कोटा में 177, बीकानेर में 146, अलवर में 137,भीलवाडा में 133, सीकर में 40, अजमेर में 30, उदयपुर में 19, पाली में 17, करौली में 16, बांसवाडा में 14, भरतपुर-नागौर में 13-13, बांरा-डूंगरपुर में 12-12, चित्तोडगढ में 11, गंगानगर में 10, झालावाडा-सिरोही में 9-9, चूरू-धौलपुर में 8-8, झुंझुनूं-सवाईमाधोपुर में 7-7,राजसमंद-टोंक में 5-5, दौसा-जालौर-प्रतापगढ में 4-4, बाडमेर-हनुमानगढ में 3-3,जैसलमेर में दो नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़