दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले, 300 रोगियों की मौत

corona virus infection in Delhi

विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो किएक माह में सबसेकम है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी।49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या13,61,986 परपहुंचगई हैजबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़