राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नए मामले, 13 की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, जोधपुर-कोटा में दो दो, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1005 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 266 हो गयी है जबकि जोधपुर में 93, बीकानेर में 70, अजमेर में 67, कोटा में 68,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 25, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं, बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1,345 नये संक्रमित मामलों में जोधपुर में 233, जयपुर में 225,कोटा में 129, अजवर में 121, अजमेर 113, भीलवाड़ा में 55, राजसमंद में 54 नये मामले शामिल हैं।Rajasthan reports 1,345 new COVID-19 cases, 1,006 recoveries and 13 deaths, taking total cases to 76,015 including 60, 585 recovered cases and 1,005 deaths. Number of active cases stands at 14,425: State Health Department pic.twitter.com/wJLBEG2GAv
— ANI (@ANI) August 27, 2020
इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात के 630 विदेशी सदस्य भारत छोड़ कर गये, 1095 लुकआउट नोटिस हटाए गए: MEA
पाली,सीकर में 30-30, बांसवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, झालवाड़, प्रतापगढ़ में 25-25, बूंदी में 23, उदयपु, दौसा में 19-19, भरतपुर में 18, चूरू, नागौर में 17-17, बाड़मेर में 16, गंगानगर,सिरोही में 13-13, झुंझुनूं, डूंगरपुर, बांरा में 12-12, चित्तौड़गढ़ में 10, करौली,टोंक में नौ-नौ, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में आठ-आठ, हनुमानगढ़, जैसलमेर में छह-छह जबकि जालौर में पांच नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 22,28,662 लोगों के नमूने जांच के लिये गये जिनमें से 76,015 लोग संक्रमित पाये गये। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अन्य न्यूज़