पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 13,556 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या 200 के पार
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 1,602 नमूनों की जांच के बाद 550 नए मामलों का पता चला। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 13,556 मामले आ चुके हैं, जिनमें से अभी 4,834 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 13,556 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 12 और लोगों की मौत होने से केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 200 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 1,602 नमूनों की जांच के बाद 550 नए मामलों का पता चला। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 13,556 मामले आ चुके हैं, जिनमें से अभी 4,834 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के 76,472 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 34 लाख के पार
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 8,511 रोगी ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 211 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 431 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है।
550 new #COVID19 cases & 12 deaths reported in Puducherry today. Total number of cases stands at 13,556, including 4,834 active cases, 8,511 recovered cases & 211 deaths till date: UT Health Department pic.twitter.com/NmHyWNZXjm
— ANI (@ANI) August 29, 2020
अन्य न्यूज़